logo-image

उत्तर प्रदेश : अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटी, हादसे में 8 लोगों की हुई मौत

कोतवाली थाना प्रभारी यादवेन्द्र बहादुर पाल ने बुधवार को बताया कि हादसा देवरिया—रूदापुर रोड पर मध्यरात्रि के बाद लगभग एक बजे हुआ.

Updated on: 13 Mar 2019, 07:36 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार मध्यरात्रि के बाद हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. कोतवाली थाना प्रभारी यादवेन्द्र बहादुर पाल ने बुधवार को बताया कि हादसा देवरिया—रूदापुर रोड पर मध्यरात्रि के बाद लगभग एक बजे हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर बेलदई मोड के निकट पेड़ से टकरा गयी . बोलेरो पर 11 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु: कोयंबटूर में दर्दनाक हादसा, नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

पाल ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनमें बोलेरो का चालक शामिल है . एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी .

ये सभी लोग सलेमपुर थानाक्षेत्र के सोहनपुर गांव में एक विवाह समारोह में गये थे लेकिन वापस आते समय यह हादसा हो गया .

मृतकों में सचिन (18), बहादुर (45), अमरिका (60), शिवपूजन (70), मुनीब (68), चालक झुनझुन (40), दलसिंगार (42) और सत्यनारायण (50) शामिल हैं .

पाल ने बताया कि तीन घायलों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है .