logo-image

सियासी अटकलों पर लगा विराम, यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव

यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव इटावा जिल में कार्यसमिति की बैठक के बाद बातचीत कर रहे थे.

Updated on: 06 Jan 2019, 10:36 AM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आगामी लोकसभा चुनाव मैनपुरी जिले से लड़ेंगे. यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव इटावा जिल में कार्यसमिति की बैठक के बाद बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी इस बारे में निर्णय कर चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मायवाती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का जल्द ऐलान होगा. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'आगामी लोक सभा चुनाव के लिए एसपी और बीएसपी ने 'सैद्धांतिक सहमति' कर दी है. दोनों दलों के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा इस महीने हो सकती है.' उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुलाकातों के बाद सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस महिला अध्यक्ष का आरोप, कहा- महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों का साथ दे रही है UP पुलिस

दोनों नेताओं ने शुक्रवार को भी मुलाकात की थी. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि गठबंधन में शामिल करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल से भी बातचीत हो रही है. कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करने पर चौधरी ने कहा, इसका निर्णय अखिलेश और मायावती लेंगे. बरहाल राहुल और सोनिया गांधी के लिए क्रमश: अमेठी और रायबरेली सीटें छोड़ी जाएगी.