logo-image

लोकसभा में बिल पास, पर मुरादाबाद में दहेज न लाने पर मिला तीन तलाक

मुरादाबाद में एक पति ने दहेज न लाने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Updated on: 29 Dec 2017, 11:38 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा ने गुरुवार को तीन तलाक को आपराधिक करार देते हुए इसका इस्तेमाल करने वाले मुस्लिम पतियों को तीन साल की सजा के प्रावधान वाले विधेयक को पारित कर दिया। लेकिन इसके बावजूद इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मुरादाबाद में एक पति ने दहेज न लाने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

वहीं पुलिस ने जांच कर कानून के हिसाब से कार्रवाई की बात कही है।

गौरतलब है कि पीड़िता वारिशा को उसके पति की ओर से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता ने बताया कि उससे लगातार 10 लाख रु नगद या एक कार लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मुंबईः लोअर परेल इलाके में भीषण आग, 15 की झुलसकर हुई मौत

वारिशा ने बताया कि 27 दिसंबर को उसके पति ने उससे मारपीट की और घरवालों के कहने पर उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। 

पीड़िता वारिशा किसी तरह अपने मायके पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच हो रही है और कानून के हिसाब से कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोहरे के कारण 18 ट्रेनें रद्द, 35 ट्रेनें हुईं लेट