logo-image

यूपी: मुजफ्फरनगर में भारी बारिश से गिरी घर की छत, मां-बेटे समेत दो लोगों की मौत, चार लोग घायल

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से मां-बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

Updated on: 29 Jul 2018, 10:45 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से मां-बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे़ में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना में पिता और तीन बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मनसूरपुर, कोतवाली इलाके में काफी बारिश हुई है।

बता दें कि मॅानसून सक्रिय होते ही देश में कई जगह बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है। हाल ही में यूपी के गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग गिरने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण राज्य के 39 जिलों में भारी बारिश और बिजली कड़कने के कारण पिछले दो दिनों में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 57 लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा जानें सहारनपुर (11) में गई हैं।

राज्य में भारी बारिश के कारण 28 पशुओं की मौत हुई है वहीं क्षतिग्रस्त मकान की संख्या 386 बताई जा रही है। कई जगहों पर राहत राशि वितरित की जा चुकी है वहीं कई जगहों पर काम जारी है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान का कहर जारी, अब तक 65 लोगों की मौत, सहारनपुर में भारी तबाही