logo-image

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती, इस दिन मिलेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पी.जी.आई. जाकर राज्यपाल से भेंटकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

Updated on: 18 Apr 2019, 10:43 PM

ऩई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को आज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ऐतिहात के तौर पर ‘पेसमेकर’ लगाया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल स्वस्थ हैं और जल्द ही दैनिक काम शुरू करेंगे. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कपूर, कार्डियोलाजी विभाग के प्रमुख डा. पी. के. गोयल, एंस्थेसिया एण्ड क्रिटिकल केयर के प्रोफेसर डा. एस.पी. अम्बेश, इंडोक्रोनोलाजी के प्रोफेसर डा. सुशील गुप्ता की टीम राज्यपाल की देख-रेख कर रही है. चिकित्सकों के अनुसार राज्यपाल राम नाईक को शनिवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें - असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा आपकी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पी.जी.आई. जाकर राज्यपाल से भेंटकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टंडन, मुस्लिम वक्फ हज राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा तथा लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने भी अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल लिया. बता दें कि राज्यपाल कल सांय संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भर्ती हुए थे.