logo-image

उत्तर प्रदेश : पुुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात अशोकपुर नकछेद पुरवा के पास नदी के किनारे एक बाग में छापा डालकर राम बहोरे सिंह निवासी सीरपुरवा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया.

Updated on: 01 Mar 2019, 12:23 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिला में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से कई पूरे बने व आधे बने हथियार बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह और कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात अशोकपुर नकछेद पुरवा के पास नदी के किनारे एक बाग में छापा डालकर राम बहोरे सिंह निवासी सीरपुरवा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- Kumbh Mela 2019: कुंभ नगरी में बन रहे हैं ये बेहतरीन वर्ल्ड रिकार्ड्स

पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से 315 बोर की तीन व 12 बोर की एक पूरी बनी देसी पिस्तौल तथा 315 बोर के दो आधे बने कट्टे सहित असलहा निर्माण में काम आने वाले अनेक उपकरण बरामद किये गये हैं. अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है .