logo-image

यूपी : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, चार बाल मजदूर जख्मी, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के झांसी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया. जिसमें चार बच्चे जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के पलरा गांव में हुआ.

Updated on: 15 Sep 2018, 11:12 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के झांसी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया. जिसमें चार बच्चे जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के पलरा गांव में हुआ. जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि पलरा गांव में लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आग लग गयी, जिससे चार बच्चे झुलस गये. एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी गयी है. बच्चों की उम्र आठ साल से 14 साल के बीच है.

पुलिस मामला दर्ज कर पटाखा फैक्टरी संचालक अंगद गुप्ता को तलाश रही है. जिलाधिकारी ने देर शाम मेडिकल कॉलेज जाकर घायल बच्चों का हालचाल लिया.

और पढ़ें : कुलगाम मुठभेड़ के बाद सेना ने किया बड़ा खुलासा, दक्षिण कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय, ऑपरेशन ऑल आउट