logo-image

यूपीः बरेली में बीजेपी कार्यकर्ता पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दरोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दअसल, बरेली में दरोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा पर मुकदमा दायर किया गया है।

Updated on: 06 Sep 2018, 10:19 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दरोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दअसल, बरेली में दरोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा पर मुकदमा दायर किया गया है।

मुकदमा दायर करने पर बीजेपी कार्यकर्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि एससी/एसटी एक्ट का दुरप्रयोग प्रयोग किया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि अगर आज कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो आगे विधायक, सांसद और मंत्रियो पर भी दर्ज मुकदमा दर्ज होगा।

कार्यकर्ता ने बरेली के एसएसपी मुनिराज को जिम्मेदार बताया है। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा एसएसपी जिस प्रदेश से आते है वहां गाय खाई जाती है, हमारे यहां गाय की पूजा होती है, एसएसपी हिंदी नही जानते, उन्हें कावड़ यात्रा, जन्माष्टमी की शोभायात्रा की जानकारी नही है, अगर यही एसएसपी रहे तो गणेश उत्सव में भी विवाद होगा।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को बरेली से हटवाने की धमकी दी है। इसके लिए वह सीएम से शिकायत करेंगे।

और पढ़ेंः यूपीः कानपुर के एसपी सिटी ने खाया जहरीला पदार्थ, ICU में भर्ती, हालत नाजुक

आपको बता दे कि मोदी सरकार की तरफ से एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सवर्ण संगठनों ने आज (गुरुवार) को भारत बंद का ऐलान किया है। बंदी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।