logo-image

उत्तर प्रदेश : आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हल्की बारिश के दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग गांवों में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Updated on: 16 Feb 2019, 08:54 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हल्की बारिश के दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग गांवों में तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि गिरवां थानाक्षेत्र के बरसड़ा खुर्द गांव में खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान राम खिलावन कुशवाहा (56) और देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव में किसान कृपाल (55) की मौत हो गई है. पाल ने बताया कि बदौसा कस्बे में टेंट की दुकान में मजदूरी करने वाले युवक आदित्य वर्मा (21) की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : जमीन विवाद के चलते पोते ने अपनी बूढ़ी दादी को मारी गोली

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारी मृतक आश्रितों के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए आगे की कार्यवाही कर रहे हैं.