logo-image

उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजे 2017: बीजेपी की बढ़त के बावजूद शिवपाल ने जताया सपा की जीत का भरोसा

शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को मिली बढ़त के बावजूद समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई है।

Updated on: 11 Mar 2017, 10:10 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में हुए मतदान के बाद शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बढ़त के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई है।

शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमारी जीत होगी। लोगों ने हमारा समर्थन किया है।'

उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए किसी भी गठबंधन के लिए तैयार रहने के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संकेत के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा, 'कुछ देर का इंतजार करें। सब पता चल जाएगा।'

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव परिणाम 2017: बीजेपी की शुरुआती रुझान में बंपर बढ़त, लखनऊ में शुरू हो गया जश्न (VIDEO)

गौरतलब है कि अखिलेश ने बीबीसी से साक्षात्कार में दो दिन पहले कहा था कि वह भाजपा को उत्तर प्रदेश में 'रिमोट नियंत्रित' सरकार नहीं चलाने देंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम अखिलेश यादव ने करगिल शहीद के परिवारों को दिया होली गिफ्ट