logo-image

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

Updated on: 01 Jun 2017, 02:55 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार भले ही तरह-तरह के दावे कर रही हो लेकिन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य फरार है।

पीड़ित महिला हरदोई की रहने वाली है। जो किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने के लिये आई थी। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज में कार्यरत लिफ्टमैन विनय, संतोष और शिवकुमार ने खाना दिलाने के बहाने महिला को बंधक बना लिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही वारदात को अंजाम दिया। उनके चंगुल से छूटकर महिला ने आपबीती सुनाई है।

और पढ़ें: रामपुर छेड़खानी मामले में पुलिस ने 9 मनचलों को किया गिरफ्तार, रासुका लगाने पर हो रहा है विचार

पीड़िता ने कहा, 'वह अपने पति का इलाज कराने केजीएमयू आई हुई है। बुधवार की रात खाना दिलाने के नाम पर शिवकुमार उसको अपने कमरे में ले गया। जहां पहले से ही संतोष और विनय पहले मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उसको बंधक बना लिया और उसके हवस का शिकार बनाया।'