logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

अब यूपी में 13 सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानें हमीरपुर सीट कैसे हुई खाली?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उपचुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.

Updated on: 07 Jun 2019, 07:41 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उपचुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक अशोक चंदेल (Ashok Chandel) की विधानसभा सदस्यता खत्म हुई. हमीरपुर विधायक की सदस्यता खत्म करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. 19 अप्रैल 2019 से हमीरपुर सीट खाली मानी जा रही है. इसी दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया था.

यह भी पढ़ें ः Jammu-Kashmir: दो पुलिस कर्मी हथियार समेत लापता, आतंकवादियों से जुड़ने का शक

बता दें कि हाई कोर्ट ने अशोक चंदेल की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखने का आदेश दिया. सेशन कोर्ट ने हत्या के आरोप में पहले ही सजा सुनाई थी. हमीरपुर के चर्चित हत्याकांड में सजा सुनाई गई थी. अशोक चंदेल पर 22 साल पहले 5 लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप साबित हुआ था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अशोक चंदेल ने सरेंडर किया था.

यह भी पढ़ें ः IAF इजराइल से खरीदेगा SPICE बम, बालाकोट हमले में इसी बम का किया गया था इस्तेमाल

13 मई को सरेंडर के बाद बीजेपी विधायक अशोक चंदेल जेल में है. मामले का संज्ञान लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने पत्र भेजा था. अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए प्रमुख सचिव विधानसभा और प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजा था. अब हमीरपुर सीट पर उपचुनाव भी होगा. यूपी में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. सांसद निर्वाचित होने से 11 विधानसभा सीट खाली हुई है. अवतार सिंह भड़ाना के इस्तीफे से भी मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट खाली हुई है.