logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: लालू यादव ने कहा, PM मोदी जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठे

लालू यादव ने कहा कि चुनाव नजदीक है, मोदी देश की जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठ गए हैं, जो उस लायक नहीं थे।

Updated on: 22 Feb 2017, 07:13 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। लालू ने कहा, 'चुनाव नजदीक है, मोदी देश की जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठ गए हैं, जो उस लायक नहीं थे।' उन्होंने कहा, 'अटल बिहारी को दवा खिलाकर लेटा दिया। हम लोगों की फूट से ये आगे बढ़ गया। यहां अब ऐसी गलती मत दोहराना।'

बुधवार को बहराइच रैली में रैली को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, 'मोदी ने कहा कि हमको गंगा मां ने बुलाया था। गंगा मां कब बुलाती हैं। हाथ चमकाकर अच्छे दिन आने की बात करता है। 15-15 लाख रुपये देने की बात कही थी, नहीं मिला। हर घर का खाता खुल गया, लेकिन 15 लाख रुपये नहीं आए।'

उन्होंने कहा, "अटल बिहारी को दवा खिलाकर लेटा दिया। हम लोगों की फूट से ये आगे बढ़ गया। यहां अब ऐसी गलती मत दोहराना।" आरजेडी अध्यक्ष ने कहा, 'बच्चे कहते थे मम्मी-पापा खाता खोल लो, हमारी पत्नी राबड़ी देवी ने भी पूछा था- क्या हम लोगों को भी पैसा मिलेगा?'

और पढ़ें: अखिलेश बोले समाजवादी पार्टी में झगड़ा न होता तो कांग्रेस से हाथ न मिलाना पड़ता

पुराने दिनों को याद करते हुए लालू ने कहा, 'आडवाणी ने भी रथयात्रा निकाली थी। मैंने उन्हें रोका था। बीजेपी तोड़ने वाली पार्टी है। वह जब-जब ऐसा कुछ करेगी, हम उसे रोकने के लिए आगे आएंगे।'

लालू ने युवाओं को नौकरी देने के मोदी के वादे पर चुटकी लेते हुए पूछा, 'क्या नरेंद्र मोदी ने सबको नौकरी दी? नहीं। किसानों के लिए भी बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन कुछ नहीं किया। ये किसी के लिए कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ करोड़ों रुपये का सूट पहनकर विदेश घूम आते हैं।'

और पढ़ें: आमिर खान के विज्ञापन पर विवाद, कांग्रेस बोली बीजेपी की गंदी राजनीति