logo-image

यूपी : अब वैष्णों देवी के लिए शुरू हुई सीधी बस-सेवा, 20 दिसंबर को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर को यूपी-कटरा बस सेवा की शुरुआत करेंगे।

Updated on: 19 Dec 2017, 10:42 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने वैष्णो देवी तक यूपी रोडवेज बस सेवा की शुरुआत करने की घोषणा की है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर को यूपी-कटरा बस सेवा की शुरुआत करेंगे।

मंगलवार को सीएम आवास पर यूपी और जम्मू-कश्मीर के बीच इस बस सेवा के अनुबंध पर हस्ताक्षर होगें।

इस दौरान दोनों राज्यों के परिवहन मंत्री इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। पहले चरण में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 3 शहरों मथुरा, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से कटरा तक बस का संचालन करेगा।

दूसरे चरण में इस बस सेवा को कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी और गोरखपुर से शुरू करने की योजना है।

यह भी पढ़ें : योगी ने कहा, चुनाव परिणाम ने साबित किया, समाज बांटने की राजनीति हुई खारिज