logo-image

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 'किसी में इतना साहस नहीं कि गोमांस निर्यात कर सके'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाय के मांस का निर्यात उत्तर प्रदेश से नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में किसी में इतना साहस नहीं है कि वह ऐसा कर सके।

Updated on: 05 Nov 2017, 11:27 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाय के मांस का निर्यात उत्तर प्रदेश से नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में किसी में इतना साहस नहीं है कि वह ऐसा कर सके।

सीएम योगी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मारने की बात तो दूर है गोमांस के खिलाफ हिंसक रवैया भी किसी को सलाखों के पीछे ले जा सकता है।

लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'यह कहना गलत होगा कि सबसे ज्यादा गोमांस उत्तर प्रदेश से निर्यात किया जाता है। गोमांस का एक कण भी यूपी से निर्यात नहीं हो रहा है।'

और पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- वो कभी भ्रष्टाचार से अलग नहीं हो सकते

सीएम योगी ने कहा, 'पूरे प्रदेश में किसी में इतना साहस नहीं है कि गोमांस निर्यात कर सके, क्योंकि यह पूरे प्रदेश में बैन है।'

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने ही पहली बार अवैद बूचड़खानों पर बैन लगाया था। सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश में ऐसी जमीन की पहचान कर ली है जो कि मवेशियों के चरने के लिए है। जल्द ही सरकार ऐसी जमीन से अतिक्रमण हटाने का प्लान बना रही है।

और पढ़ें: हिमाचल चुनाव प्रचार में पीएम बोले, 'कांग्रेस की एक ही पहचान है करप्शन'