logo-image

यूपी पुलिस की राजनीतिकरण को सुधारने में लगेगा वक्त: अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस के राजनीतिकरण को सुधारने में वक्त लगेगा। योगी सरकार ने तीन महीने में बहुत अच्छा कार्य किया है।

Updated on: 31 Jul 2017, 08:58 PM

highlights

  • बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर कानूनी तरीके या आपसी संवाद से बनेगा
  • शाह ने कहा कि यूपी की पिछली सरकारों में पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया था

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस के राजनीतिकरण को सुधारने में वक्त लगेगा। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उठे सवाल 'योगी सरकार को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुधारने के मामले में कोई सुझाव दिया है?' पर शाह ने यह बात कही है।

इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा, 'इस संबंध में सरकार को मुझे सलाह देने की आवश्यकता नहीं है। पिछली सरकारों में पुलिस और प्रशासन का जो राजनीतिकरण हो गया था, उसे सुधारने में वक्त लगेगा। मैं प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था ठीक होगी और प्रदेश में कानून का राज होगा।'

उन्होंने कहा, 'योगी सरकार ने तीन महीने में बहुत अच्छा कार्य किया है। योगी सरकार ने तीन महीने में केंद्र की योजनाओं को लागू किया, जनकल्याण की दर्जनों योजनाएं चलाई। जातिवाद परिवारवाद को समाप्त करने में भाजपा को सफलता मिली है।'

और पढें: समाजवादी पार्टी को झटका, बुक्कल नवाब बीजेपी में शामिल

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सवाल पर शाह ने कहा, 'जब से विवादित ढांचा गिरा है, तबसे ही भाजपा का रुख साफ रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर कानूनी तरीके या आपसी संवाद से बनेगा। हमारे संकल्प पत्र में भी यह साफ रहा है।'

मंदिर निर्माण मामले में कमेटी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम कोई कमेटी नहीं बनाएंगे।' इसके अलावा प्रदेश के नए अध्यक्ष बनाने के सवाल पर शाह ने कहा कि नया प्रदेश अध्यक्ष तय होते ही केशव प्रसाद मौर्य पूरा समय सरकार को देंगे।

अखिलेश यादव द्वारा रिकॉर्ड समय में आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे बनाने और पूर्वाचल के लिए भाजपा सरकार द्वारा इससे भी कम समय में पूर्वाचल एक्सप्रेस वे बनाने की चुनौती पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'अखिलेश के एक्सप्रेसवे पर कोई गाड़ी नहीं चल पा रही है। हम अखिलेश जैसे काम नहीं करना चाहते हैं। हम ऐसा एक्सप्रेस वे बनाना चाहते हैं, जिस पर गाड़ियां भी चलें।'

और पढ़ें: 2019 में मोदी ही होंगे PM, उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं: नीतीश