logo-image

इलाहाबाद के इस मोहल्ले में बीजेपी नेता बैन, पोस्टर पर लिखा- रहती है बेटियां

उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए गैंग रेप के मामले को लेकर लोगों में बीजेपी को लेकर भारी गुस्सा है।

Updated on: 14 Apr 2018, 11:54 PM

इलाहाबाद:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए गैंग रेप के मामले को लेकर लोगों में बीजेपी को लेकर भारी गुस्सा है।

इसका विरोध जताने के लिए इलाहाबाद के लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया। इलाहाबाद के शिवकुटी कॉलोनी के निवासियों ने अपने घरों के बाहर एक पोस्टर लगा दिया, जिस पर लिखा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता का आना मना है।

इन पोस्टरों पर लिखा हुआ 'इस मोहल्ले में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आना मना है, क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं, निवेदक समस्त मोहल्लावासी।'

बता दें कि उन्नाव कांड में मुख्य आरोपी बीजेपी का विधायक ही है, वहीं कठुआ मामले में बीजेपी के मंत्रियों ने आरोपियों का समर्थन किया था। हालांकि बाद में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया।

इसे भी पढ़ें: कठुआ गैंग रेप: महबूूबा ने बर्खास्त किये आरोपी पुलिस कर्मी