logo-image

अयोध्या में बोले उद्धव ठाकरे, अगर मामला कोर्ट में है तो BJP मंदिर का चुनाव प्रचार के लिए न करे इस्तेमाल

Uddhav today visit Ramlala temple and target bjp

Updated on: 25 Nov 2018, 11:38 AM

नई दिल्ली:

मुंबई से अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को राम मंदिर पहुंचकर राम लला के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहा. वही उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "मैंने सुना था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि मंदिर था, है और रहेगा. यह तो हमारी धारणा है. हमारी भावना है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि वह दिख नहीं रहा है. वो मंदिर दिखेगा कब. उन्होंने कहा, जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण होना चाहिए."

उद्धव ने अपनी बात करते हुए आगे कहा कि अगर मामला अदालत के पास ही है तो चुनाव के प्रचार में उसका इस्तेमाल न किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो जनता को बता दो कि भाईयों और वहनों हमें माफ करों यह भी हमारा एक चुनावी जुमला था. आगे उद्धव ने कहा कि हिंदुओं और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें यही कहने में यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि कल मैंने जिस संत से मिल कर उनका आर्शिवाद लिया था. मैंने उनको बताया कि मैं जो यहां करने आया हूं वह आप सभी के आर्शिवाद के बिना नहीं कर सकता. उद्धव ने कहा मेरा यहां आने का कोई गुप्त ऐजेंडा नहीं है. मैं वस यहां अपनी भावनाएं भारतीय और हिन्दुओं के प्रति व्यक्त करने आया हूं.