logo-image

योगी सरकार में जारी है अधिकारियों के फेरबदल का सिलसिला, अब 28 IPS अफसरों का हुआ तबादला

आईएएस(IAS) व पीसीएस(PCS) अफसरों का बड़ी संख्या में तबादला करने के बाद रविवार को 28 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए.

Updated on: 17 Feb 2019, 09:49 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में प्रशासन में फेरबदल का सिलसिला अभी भी जारी है. आईएएस(IAS) व पीसीएस(PCS) अफसरों का बड़ी संख्या में तबादला करने के बाद रविवार को 28 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए. 13 जिलों के कप्तान बदले गए हैं. जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. उनमें इटावा, जौनपुर, महोबा, फतेहगढ़, बदायूं, अम्बेडकरनगर, उन्नाव, फतेहपुर, जालौन, गाजीपुर, एटा, हापुड़ व बस्ती शामिल है.

यह भी पढ़ें- Pulwama attack : शहीद पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, परिजनों से की मुलाकात

देखें पूरी लिस्ट-