logo-image

अलीगढ़ मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हत्या की साजिश में था शामिल

इस मामले में पुलिस ने आरोपी जाहिद के भाई मेंहदी को गिरफ्तार किया है.

Updated on: 08 Jun 2019, 11:08 AM

नई दिल्ली:

अलीगढ़ में ढ़ाई साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जाहिद के भाई मेंहदी को गिरफ्तार किया है. मेंहदी पर साजिश में शामिल होने का आरोप है. बताया जा रहा है कि जिस दिन मासूम बच्ची का शव मिला था, उसी दिन लोगों ने मेंहदी की जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद से वो फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मर्डर केस: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने घटना की निंदा की, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. महज 10 हजार रुपये के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. यह रकम बच्ची के पिता ने उधार ली थी और वह उसे वापस नहीं कर पा रहे थे.

बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल इलाके में मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा 30 मई को गायब हो गयी थी. पुलिस को उसका क्षत-विक्षत शव 2 जून को उसके घर के निकट ही कूडे़ के पास मिला था. टप्पल जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है. कस्बे में एहतियातन सुरक्षा कडी कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें- 1947 के बाद से बनी सरकारों ने राम के नाम से परहेज किया, अयोध्या में बोले योगी आदित्यनाथ

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की बात नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गला घोंटने के कारण मौत हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.

यह वीडियो देखें-