logo-image

SC ने ताजमहल के बदलते रंग पर जताई चिंता, केंद्र को फटकार लगाते हुए पूछा- आपको कोई परवाह है?

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के बदलते रंग पर चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने पूछा है कि ताज पहले पीला पड़ गया, उसके बाद भूरा और अब हरा हो रहा है, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

Updated on: 01 May 2018, 09:59 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के बदलते रंग पर चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने पूछा है कि ताज पहले पीला पड़ गया, उसके बाद भूरा और अब हरा हो रहा है, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की बेंच ने सरकार यह सवाल तब पूछा जब याचिकाकर्ता पर्यावरणविद एमसी मेहता ने कोर्ट रूम में ताज के बदलते रंग को साबित करने के लिए कुछ फोटोग्राफ सौंपे।

ये भी पढ़ें: कोलकाता में मेट्रो में गले लगने पर भीड़ ने की कपल की पिटाई

कोर्ट ने इन तस्वीरों को देखने के बाद सरकार की ओर से पेश हुए ASG ए एन एस नंदकर्णी को कहा कि वह देश-विदेश के एक्सपर्ट की सहायता ले, जो यह तय कर सके कि क्या वाकई ताजमहल को नुकसान पहुंचा है। अगर हां, तो इस नुकसान की भरपाई कैसे हो सकती है?

कोर्ट ने टिप्पणी की कि हमे नहीं पता कि आपके पास एक्सपर्ट हैं या नहीं, लेकिन अगर हैं तो साफ है कि आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे है या फिर आप परवाह नहीं करते।

इस पर ASG ए एन एस नंदकर्णी ने कोर्ट को बताया कि ताज को संरक्षण और रखरखाव का काम ASI करता है। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 9 मई को होगी।

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी