logo-image

उत्तरप्रदेश : STF और NCB की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय गैंग के सरगना सहित 6 करोड़ की चरस की जब्त

पुलिस ने इस अर्तराष्ट्रीय गैंग के सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Updated on: 16 Feb 2019, 07:56 PM

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ व एनसीबी की टीम शनिवार को दुबग्गा हरदोई रोड लखनऊ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गैंग कां भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस अर्तराष्ट्रीय गैंग के सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना सहित जो पूर्व से वांटेड था... सात लोगों को दो गाड़ियों में 60 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने इस गैंग से बरामद चीजों का ब्यौरा देते हुए बताया कि
60 किलो चरस जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपए है. 
52 सो रुपए नकद
7 मोबाइल फोन
चार आधार आधार कार्ड
एक पैन कार्ड
एक ड्राइविंग लाइसेंस
दो एटीएम कार्ड
दो कार जिसमें i20 नंबर यूपी 32 जेएल 1751 दूसरा मारुति जेन जिसका नंबर यूपी 15 एडी 8655 है.

मादक पदार्थों की तस्करी में जब 3 इंजीनियरिंग छात्र लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बतादें इससे पहले उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया था. जिसमे पुलिस को काफी सफलता हासिल हुई थी. एसपी अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने गांव भूरा के जंगलो में स्थित एक ट्यूबवेल पर छापा मारी करते हुए मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 9 तस्करो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करो में से तीन तस्कर इंजीनियरिंग के छात्र है. यह पूरा गैंग हरियाणा और यूपी में नशे की तस्करी करता था जिसको पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं पकड़े गए सभी तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.