logo-image

Uttar Pradesh LIVE : शाहजहांपुर में खसरे और रुबेला का टीका लगने के बाद 30 बच्‍चे बीमार

इन बच्‍चों को सरस्‍वती शिशु मंदिर स्‍कूल में लगे कैंप में खसरा और रुबेला का टीका लगाया गया था. बीमार बच्‍चों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

Updated on: 07 Dec 2018, 12:39 PM

नई दिल्ली:

उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को एक अप्रत्‍याशित घटना में वैक्‍सीनेशन के बाद 30 से अधिक बच्‍चे बीमार हो गए. इन बच्‍चों को सरस्‍वती शिशु मंदिर स्‍कूल में लगे कैंप में खसरा और रुबेला का टीका लगाया गया था. बीमार बच्‍चों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बच्‍चों का कहना है कि उन्‍हें तेज सिरदर्द हो रहा है और चक्‍कर आ रहा है. शाहजहांपुर के जिलाधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया, सभी बच्‍चे फिलहाल दुरुस्‍त हैं. कुछ जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं. इसकी जांच के लिए इंक्‍वायरी गठित की जा रही है. टीम ने कैसे वैक्‍सिनेशन किया, इसकी भी जांच कराई जाएगी.

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

ग्रेटर नोएडा में चालक-क्‍लीनर को बंधक बनाकर लूटपाट


ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर सेब से भरे ट्रक के चालक-क्‍लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों ने चाकू व हथियार के बल पर लूटपाट की. बदमाश गाड़ी से डीजल और चालक से 6 हजार रुपए लूट ले गए. चालक ट्रक को कश्मीर से सेब लेकर गोरखपुर ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के रास्ते जा रहा था. घटना की सूचना मिलने पर बादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. 


 


ग्रेटर नोएडा में चालक-क्‍लीनर को बंधक बनाकर लूटपाट


ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर सेब से भरे ट्रक के चालक-क्‍लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों ने चाकू व हथियार के बल पर लूटपाट की. बदमाश गाड़ी से डीजल और चालक से 6 हजार रुपए लूट ले गए. चालक ट्रक को कश्मीर से सेब लेकर गोरखपुर ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के रास्ते जा रहा था. घटना की सूचना मिलने पर बादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची.


 

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

नोएडा के पॉश इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने 2 युवकों को गोलियों से भूना
नोएडा :  सेक्टर 46 में दो युवकों को गोली मारकर बदमाश आसानी से भाग गए. इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

पूर्व बसपा विधायक यूसुफ अली की निगरानी अर्जी खारिज


प्रयागराज: बसपा के पूर्व विधायक यूसुफ अली के खिलाफ 5 जनवरी 2012 को लूटपाट का मुकदमा दर्ज हुआ था. पूर्व विधायक ने 30 मई 2012 को आरोप पत्र लगने के बाद समन आदेश को चुनौती दी थी. शुक्रवार को स्‍पेशल कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी.


 


पूर्व बसपा विधायक यूसुफ अली की निगरानी अर्जी खारिज


बसपा के पूर्व विधायक यूसुफ अली के खिलाफ 5 जनवरी 2012 को लूटपाट का मुकदमा दर्ज हुआ था. पूर्व विधायक ने 30 मई 2012 को आरोप पत्र लगने के बाद समन आदेश को चुनौती दी थी. शुक्रवार को स्‍पेशल कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी.