logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- चार सालों में बदली काशी की तस्वीर, 'हेल्थ हब' के रूप में उभरने लगा बनारस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाराणसी में पीएम मोदी कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.

Updated on: 18 Sep 2018, 12:40 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाराणसी में पीएम मोदी कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही पीएम मोदी कुल 557 करोड़ की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनरस हिन्दू यूनिवर्सिटी के एम्फी थिअटर में जनसभा को संबोधित किया. बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 12 करोड़, रीज़नल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेमोलॉजी के लिए 38 करोड़ और पावर सबस्टेशन के लिए 23.06 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास किया.

प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के जरिए संसदीय क्षेत्र काशी की जनता को 557.40 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इनमें 486.21 करोड़ के 10 लोकार्पण और 71.18 करोड़ रुपये के तीन शिलान्यास शामिल हैं.

अपडेट्स

#  वैदिक विज्ञान केंद्र के शिलान्यास के साथ Atal Incubation Centre की भी शुरुआत हुई: पीएम मोदी

# नागेपुर गांव के लिए पानी के एक बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण

# काशी आज हेल्थ हब के रूप में उभरने लगा है : पीएम मोदी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय का Incubation Centre आने वाले समय में Start Ups के लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगा : पीएम मोदी

# काशी शहर के सौंदर्य को भी निखारा जा रहा है: पीएम मोदी

# काशी के घाट गंदगी से नहीं बल्कि रोशनी से अतिथियों का सत्कार करते हैं: पीएम मोदी

# गंगा मां के जल में अब क्रूज की सवारी भी संभव हो पाई है: पीएम मोदी

# LeD बल्ब से बिजली के बिल में करोड़ों की कमी आई: पीएम मोदी

# काशी ने स्वच्छता के मामले में परिवर्तन देखा, सड़कों और गलियों में स्वच्छता स्थाई बनती जा रही है: पीएम मोदी

स्मार्ट बनारस में स्मार्ट परिवहन हो, ट्रांसपोर्ट के हर तरीके को आधुनिक बनाने का काम हो रहा है: पीएम मोदी

बनारस में हो रहे विकास के गवाह, यहां एयरपोर्ट पर आने वाले लोग बन रहे है: पीएम मोदी

बाबा विश्वनाथ के आर्शीवाद से हम बनारस को विकास की नई दिशा देने में सफल हुए हैं : पीएम मोदी

जो इस शहर की पहचान रही, उसे संरक्षित करते हुए समावेश किया जा रहा है: पीएम मोदी

बिजली व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार हो रहा है: पीएम मोदी

#  बनारस में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है : पीएम मोदी 

# BHU दुनिया का महत्वपूर्ण नॉलेज सेंटर बनेगा: पीएम मोदी

बिजली के लटकते तारों को देखता था कि बनारस इससे कब मुक्त होगा: पीएम मोदी

काशी अव्यवस्थाओं में उलझा हुआ था: पीएम मोदी

काशी को भगवन शिव के भरोसे छोड़ दिया गया था: पीएम मोदी

देशवासियों की सेवा का संकल्प और मज़बूत हुआ: पीएम मोदी

# आज यहां 550 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का या तो लोकार्पण हुआ है या फिर शिलान्यास हुआ है: पीएम मोदी

मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि देश के लिए समर्पित एक और वर्ष की शुरुआत बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से कर रहा हूं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया

पीएम मोदी ने काशी को दी करोड़ों की सौगात, कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अटल इंक्यूबेशन सेंटर और वैदिक विज्ञान केंद्र का  होगा शुभारंभ: सीएम योगी

# 557 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

जिस तेजी से पिछले चार साल में काशी में विकास कार्य हुए हैं, उसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूंः सीएम योगी

भारत दुनिया में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है: सीएम योगी

काशी में हर घर तक बिजली पहुंचने का काम किया : सीएम योगी

काशी में पीएम मोदी ने योजनाओं को प्रमुखता से लागू किया : सीएम योगी

राजस्व की बचत के लिए काम किये गए: सीएम योगी

काशी के विकास के लिए कई कार्यक्रम किये: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी अदित्यानाथ भी मौजूद

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी पहुंचे

और पढ़ें: संघ की बढ़ती ताकत से डर कर कुछ लोग इस पर निशाना साधते हैं: भागवत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में सोमवार को 68 वां जन्मदिन मनाया. मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा बहुओं से कुछ देर बात भी की. यहां से वह सड़क मार्ग से शाम साढ़े पांच बजे के करीब नरउर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय के पहुंचे. मोदी ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ बातचीत की और उन्होंने बच्चों के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया.