logo-image

यूपी के बांदा में तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

चिल्ला थानाध्यक्ष राकेश पांडेय ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव का युवक उपेंद्र द्विवेदी (26) बुधवार सुबह किराना दुकान का सामान लेने मोटरसाइकिल से बांदा गया था.

Updated on: 13 Dec 2018, 05:50 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा और अतरहट गांव के बीच बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. चिल्ला थानाध्यक्ष राकेश पांडेय ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव का युवक उपेंद्र द्विवेदी (26) बुधवार सुबह किराना दुकान का सामान लेने मोटरसाइकिल से बांदा गया था. वापस आते समय उसके साथ बांदा शहर के मुक्तिधाम मुहल्ले का निवासी चंन्द्रप्रकाश (35) भी मोटरसाइकिल पर सवार हो गया.

यह भी पढ़ें- Uttar pradesh : पति-देवर को नहीं आया खाना पसंद तो महिला ने लगाई 14वे माले से छलांग

चिल्ला की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने पपरेंदा और अतरहट गांव के बीच मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक डंपर को घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है और तलाश की जा रही है. पोस्टमॉर्टम के दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और जांच आरंभ कर दी गई है.