logo-image

मुजफ्फरनगर दंगा : अपने भाइयों की हत्या का मुख्य गवाह अशफाक का मर्डर

पुलिस के मुताबिक, उसे लंबे समय से धमकी दी जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, धमकियों के बाद अशफाक ने पुलिस संरक्षण की मांग भी की थी.

Updated on: 13 Mar 2019, 12:11 PM

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में अपने दो भाइयों को खोने वाले और इन हत्याओं का गवाह रहे एक वयक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में गवाह अशफाक को सोमवार खटोली में गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक, उसे लंबे समय से धमकी दी जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, धमकियों के बाद अशफाक ने पुलिस संरक्षण की मांग भी की थी.

2014 लोकसभा चुनाव से कुछ माह पहले अगस्त और सितंबर 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगे में करीब 62 लोगों की मौत हुई थी और 50,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए थे.

अशफाक के भाइयों की हत्या मामले में 8 लोगों पर मुकदमा चल रहा है और मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होनी है.

पुलिस हत्यारे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. आशीष कुमार ने कहा कि अशफाक को उस वक्त मारा गया, जब वह दूध पहुंचाने जा रहा था.

और पढ़ें : उत्‍तर प्रदेश में भीषण हादसा, बारातियों से भरी बोलेरो कार पेड़ से टकराई, 7 लोगों की मौत

पुलिस ने कहा, वह अपने दो भाइयों- नवाब और शाहिद की हत्या का गवाह था. दंगों के दौरान और बाद में उसे केस वापस लेने की धमकी मिल रही थी और कहा जा रहा था कि इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा.