logo-image

वसीम रिज़वी बोले, मुस्लिम शासकों ने तलवार के जोर पर हिंदुओं को बनाया मुसलमान

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने एक बयान जारी किया है जिससे एक बार फिर विवाद खड़ा हो सकता है।

Updated on: 06 Feb 2018, 03:07 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने एक बयान जारी किया है जिससे एक बार फिर विवाद खड़ा हो सकता है।

उन्होंने कहा है कि भगवान राम भारतीय मुसलमानों के भी पूर्वज हैं और भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिंदू हुआ करते थे।

उन्होंने कहा है कि मुस्लिम शासकों ने हिंदुओं का जबरदस्ती तलवार के दम पर धर्म परिवर्तन कराया था। ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध मुसलमानों को नहीं करना चाहिये।

रिज़वी ने पहले भी बयान दिया था जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि जो मुसलमान अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करते हैं वो पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाएं।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि जो लोग मस्जिद के नाम पर जिहाद करना चाहते हैं। उन्हें आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर बगदारी के साथ चला जाना चाहिए।

रिजवी का बयान ऐसे समय आया है जब राम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद मामले में 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

और पढ़ें: श्रीनगर में अस्पताल पर हमला कर साथी को ले भागे आतंकी, पुलिसकर्मी शहीद