logo-image

यूपी में समाजवादी पार्टी की हार पर बोले मुलायम, 'कांग्रेस से गठबंधन नहीं होता तो जीत जाते, हार का पता था इसलिए प्रचार नहीं किया'

होली मनाने सैफई पहुंचे मुलायम सिंह ने कहा कि हार के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने मीडिया से कहा, 'हम पहले ही गठबंधन के विरोध में थे।'

Updated on: 13 Mar 2017, 12:31 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि यदि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया होता तो सपा की सरकार फिर बनती।

होली मनाने सैफई पहुंचे मुलायम सिंह ने कहा कि हार के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने मीडिया से कहा, 'हम पहले ही गठबंधन के विरोध में थे और सबके सामने कहा था कि इससे कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए गठबंधन का प्रचार भी नहीं किया। सपा को अपने बूते अकेले चुनाव लड़ना चाहिए था।'

मुलायम ने कहा, 'हमारे लोग समझ नहीं पाए कि यूपी में कांग्रेस को कोई पसंद नहीं करता। गठबंधन करने की क्या जरूरत है। मुलायम ने शिवपाल के इस बयान पर सहमति जताई कि गठबंधन के घमंड के कारण हार हुई।'

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की मांग, पोस्टर में राम के रूप में दिखाया

विधानसभा चुनाव में हार पर मुलायम ने कहा, 'उन्होंने बड़ी मेहनत से पार्टी बनाई है। सबने संघर्ष किया। हमने 2012 में बेटे को सत्ता सौंपी थी। यह भाजपा की विचित्र जीत है और सपा की विचित्र हार है।' अपर्णा यादव की हार पर मुलायम बोले, 'लखनऊ कैंट की सीट बेकार थी। वहां यादव वोटर बहुत कम हैं। चलो कोई बात नहीं, उसको अनुभव हो गया। बेटी ही है।'

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने लगाया आरोप- कांग्रेस ने मुझे हरवा दिया