logo-image

चीफ जस्टिस गोगोई को हटाने के लिए लाएं महाभियोग, महंत धर्मदास ने लिखा पीएम मोदी और राहुल को पत्र

राम मंदिर के पक्षकार महंत और निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई को हटाने की मांग की है.

Updated on: 04 Jan 2019, 01:36 PM

नई दिल्ली:

राम मंदिर के पक्षकार महंत और निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई को हटाने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बाबत पत्र लिखा है. धर्मदास ने पत्र में लिखा है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई राम जन्मभूमि जैसे संवेदनशील मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. वह उसे एक सामान्य मामला समझ रहे हैं.

इतना ही नहीं महंत धर्मदास ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं को पत्र भेजकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की मांग की है. इससे पहले वो राष्ट्रपति को भी पत्र भेज चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर पर सुनवाई के लिए बनेगी नई बेंच, 10 जनवरी को मामले की होगी सुनवाई

बता दें कि शुक्रवार को (4 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल ने सुनवाई करते हुए इस मामले को 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया. 10 जनवरी को इस मामले की सुनवाई नई बेंच करेगी. इससे पहले नई बेंच का गठन किया जाएगा.