logo-image

लखनऊ: गोमती नदी में मिला पुलिसकर्मी का शव, एडवोकेट जनरल की सुरक्षा में थे तैनात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी में एक पुलिसकर्मी का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Updated on: 03 Jul 2017, 09:08 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी में एक पुलिसकर्मी का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की नेम प्लेट पर एमके शुक्ला (मनोज कुमार शुक्ला) लिखा हुआ है। शुक्ला एडवोकेट जनरल राघवेंद्र स‍िंह की सुरक्षा में तैनात थे।

सोमवार शाम गोमती नदी में काम कर रहे मजदूरों ने वर्दी में शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी दीपक कुमार और एडीजी जोन अभय प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव को बाहर न‍िकलवाया।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, 'मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।' शव लगभग 2 दिन पुराना बताया जा रहा है।

पिछले चार दिनों में दूसरी वारदात है जब उत्तर प्रदेश में मृत पुलिसकर्मी का शव मिला है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ड्यूटी पर जाने के दौरान कुछ बदमाशों ने एक चौकी इंचार्ज (दारोगा) की गला रेतकर हत्या कर दी थी। दरोगा के इस हत्या के पीछे खनन और शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है।

और पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ के आवास तक मार्च करने जा रहे 31 दलित एक्टिविस्ट्स गिरफ्तार