logo-image

25 अप्रैल को पीएम मोदी का रोड शो, 26 को नामांकन, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बनारस में 25 अप्रैल को अपना रोड शो (Road Show) करेंगे. वह 26 अप्रैल को बनारस से अपना नामांकन (Nomination) करेंगे.

Updated on: 24 Apr 2019, 04:05 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बनारस में 25 अप्रैल को अपना रोड शो (Road Show) करेंगे. वह 26 अप्रैल को बनारस से अपना नामांकन (Nomination) करेंगे. बृहस्पतिवार को पीएम मोदी शहर के लंका इलाके स्थित बीएचयू गेट के सामने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यापर्ण करेंगे. इसके बाद वह अस्सी , भदैनी , शिवाला , सोनारपुरा , मदनपुरा , गोदौलिया , दशाश्वमेश घाट तक रोड शो करेंगें. फिर वहीं गंगा आरती में सम्मलित भी होंगे. इसके बाद रात 9 बजे वह होटल डी पेरिस में विशिष्ट जनों से मुलाकात और डिनर.

यह भी पढ़ें- Rohit Shekhar Tiwari Murder: अपूर्वा ने 90 मिनट में दिया वारदात को अंजाम, ऐसे मारा अपने पति को

26 अप्रेल 2019 को पीएम मोदी सुबह 9 बजे होटल डी पेरिस में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद कोतवाली स्तिथ बाबा कालभैरव के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर नामंकन के लिए रवाना होंगे. वाराणसी के मैदागिन , लोहटिया , रामकटोरा , लहुरावीर , मलदहिया स्तिथ सरदार पटेल की मूर्ति पर पीएम मोदी माल्यार्पण करेंगे इसके बाद , आंध्रा पुल , नदेसर होते हुए मिंट हाउस पहुंचेंगे जहाँ स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद वरुणा पुल होते हुए कचहरी में नामांकन के लिए पीएम मोदी दाखिल होंगे. रोड शो के लिए 1819 बूथों के भाजपा कार्यकर्ता लोगों को संदेश पहुंचा रहे हैं.

25 को रोड शो में 14 एसपी लगाए जाएंगे सुरक्षा में

21 एडिशनल एसपी ,55 सीओ, 620 इंस्पेक्टर, 3100 कांस्टेबल, 12 कम्पनी पीएससी, 16 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 150 महिला सिपाही, एसपीजी , एलआईयू , समेत कई खुफिया विभाग शामिल रहेंगे. यूपी बिहार तमिलनाड हरियाणा महराष्ट्र गोवा के सीएम समेत 50 से ऊपर से ऊपर वीवीआईपी शामिल होंगे.