logo-image

अयोध्‍या विवाद : तारीख पर तारीख, नई बेंच अब 29 जनवरी को बैठेगी, जज यूयू ललित केस से हटे

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद सुलझाने की दिशा में आज का दिन ऐतिहासिक हो सकता है.

Updated on: 10 Jan 2019, 12:05 PM

नई दिल्ली:

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद सुलझाने की दिशा में आज का दिन ऐतिहासिक हो सकता है. आज सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ तय करेगी कि इस मसले की रोजाना होगी या नहीं. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले 5 जजों की संविधान पीठ में उनका अलावा जस्टिस एए बोबडे, जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस उदय यू ललित और जस्टिस धनंजय चंद्रचूड़ शामिल हैं. गौरतलब है कि जब 4 जनवरी को अयोध्या मामला सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में लाया गया था तो चीफ जस्टिस ने इस मामले को संविधान पीठ के पास भेजने का फैसला किया था. इस मामले में दिन भर के अपडेट्स के लिए बनें रहें www.newsnationtv.com के साथ....

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट से नई तारीख मिलने के बाद कोर्ट के बाहर हंगामा, सुनवाई में लगातार हो रही देरी से नाराज़ हैं श्रद्धालु, बैनर पोस्टर लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे लोग, प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल, पुलिस ने डिटेन किया.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट से नई तारीख मिलने के बाद कोर्ट के बाहर हंगामा, सुनवाई में लगातार हो रही देरी से नाराज़ हैं श्रद्धालु, बैनर पोस्टर लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे लोग, प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल, पुलिस में डिटेन किया.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट के बाहर हिंदू धर्मावलंबी एक बार फिर तारीख बढ़ने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सुनवाई टलने से हिंदू धर्मावलंबी काफी निराश हैं और अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

चीफ जस्टिस ने कहा कि 88 गवाहो की गवाहियां हुई हैं, ये गवाहियां तकरीबन 15800 पेज में दर्ज़ है, हाई कोर्ट का फैसला 8533 पेज का है. पारसी, संस्कृत, गुरुमुखी और हिन्दी में ये दस्तावेज है, इनका अनुवाद तो हो चुका है, पर अनुवाद को लेकर विवाद है. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को इस अनुवाद को परखना है.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

दरअसल मुस्लिम पक्षकारो की ओर से पेश वकील राजीव धवन का  कहना था कि इस मामले में 1997 में कल्याण सिंह की ओर से  बेंच के सदस्य जस्टिस ललित, बतौर वकील पेश हो चुके है, इसी के चलते जस्टिस ललित ने खुद को सुनवाई से अलग किया और अब नई बेंच का गठन करना होगा

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

नए सिरे से संविधान पीठ का गठन होगा. जस्टिस ललित उस बेंच का सदस्य नही रहेगे. जस्टिस ललित ने सुनवाई से ख़ुद को अलग किया. अगली सुनवाई 29 जनवरी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

29 जनवरी की डेट को लेकर वकील अपनी बात रख रहे हैं. 

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

29 जनवरी को नई बेंच बैठेगी

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

वकील राजीव धवन ने जस्‍टिस यूयू ललित को लेकर उठाए थे सवाल 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

जस्‍टिस यूयू ललित ने अयोध्‍या केस की बेंच से खुद को बाहर किया 

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या पर सुनवाई की तारीख तय करने का मामला टला 

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

राजीव धवन ने कहा, जस्‍टिस ललित कल्‍याण के लिए पेश हुए थे 

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

CJI ने  जस्टिस ललित को लकर राजीव धवन की आपत्ति को रिकॉर्ड पर लिय्या

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई बोले - तारीख तय करने के लिए किसी और दिन बैठेंगे 

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

चीफ जस्टिस जस्‍टिस ललित को लेकर आदेश पढ़ रहे है, जस्‍टिस यूयू ललित पीठ में रहना नहीं चाहते 

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश वकील राजीव धवन ने कहा-इस बेंच के एक सदस्य जस्टिस ललित इस मामले में बतौर वकील एक पक्ष की ओर से पेश हो चुके है।


रंजन गोगोई का जवाब- हम आज से सुनवाई नहीं शुरू हो रही है

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

राजीव धवन ने कहा- जस्टिस ललित बेंच में रहते है या नहीं, ये मैं उन पर छोड़ता हूँ

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता उत्‍तर प्रदेश सरकार का पक्ष रख रहे हैं

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

अयोध्‍या मामले पर किसी भी वक्‍त आ सकती है तारीख 

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

यूपी सरकार की ओर से एएसजी तुषार मेहता मौजूद 

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

धवन ने कहा, पहले 3 जजों की बेंच कर रही थी सुनवाई

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

साल्‍वे बोले- हमें सुनवाई पर कोई आपत्‍ति नहीं है. 


मुस्‍लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी, राजीव धवन हैं उपस्‍थित


हिन्‍दू पक्ष से हरीश साल्‍वे रंजीत कुमार, वैद्यनाथन अदालत में मौजूद 

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

रामलला के वकील हरीश साल्‍वे ने बोलना शुरू किया. 

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

मुख्‍य न्‍यायाधीश ने इस बारे में कहा, आज तारीख तय करनी है.