logo-image

प्रयागराज: कुंभ मेला में बड़ा हादसा, हेलिपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा

बुधवार को प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारी को लेकर बनाया जा रहा हेलिपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया.

Updated on: 10 Jan 2019, 09:03 AM

नई दिल्ली:

इन दिनों प्रयागराज में कुंभ की तैयारी जोर-शोर से चली रही है. 15 जनवरी से कुंभ मेले की शुरुआत हो रही लेकिन इससे पहले ही यहां एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल बुधवार को प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारी को लेकर बनाया जा रहा हेलिपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में दो मजदूर बिल्डिंग के नीचे दब गए लेकिन बाद में उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं राहत और बचाव का कार्य जारी है.

बता दें कि प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को हेलिकाप्टर सुविधा देने के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा इस हेलीपोर्ट पर वीवीआईपी गेस्ट के हेलिकाप्टरों की पार्किंग की जाएगी.

गौरतलब है कि इस बार कुंभ मेले की तैयारी योगी सरकार भव्य तौर पर कर रही है. जहां कई तरह की हाईटेक सुविधा के साथ जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है.