logo-image

लखनऊ, नोएडा, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद के कई अस्पतालों और डाॅक्टरों के घरों पर पहुंची Income Tax की टीम

सूत्रों के अनुसार टीम ने अस्पतालों से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है और अहम दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है.

Updated on: 17 Jan 2019, 11:45 AM

नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद के कई अस्पतालों और डाक्टरों के घरों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी की है. इस छापे से प्रतिष्ठित अस्पतालों में कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. सूत्रों के अनुसार टीम ने अस्पतालों से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है और अहम दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है.  

यह भी पढ़ेंः General Election 2019 : West UP की 22 लोकसभा सीटों का SP-BSP-RLD में ऐसे हुआ बंटवारा: सूत्र

आयकर विभाग विभाग के सूत्रों की मानें तो कई अस्पतालों में टैक्स जमा किये बिना करोड़ों रुपये के बिलों में घपला किया जा रहा था. सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आयकर विभाग द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है. अघोषित आय की जानकारी हासिल करने के लिए आयकर विभाग ने यह सर्वे और सर्च किया है. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कंपनी से जुड़े दस्तावेज सीज कर दिए गए हैं. सर्वे की रिपोर्ट टीमें जब सौंपेगी इसके बाद पता चल सकेगा कि अस्पतालों ने कितनी टैक्स चोरी की है.

यह भी पढ़ेंः Budget 2019 : इनकम टैक्‍स की छूट की सीमा बढ़कर हो सकती है 4 लाख रुपये

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने कानपुर, लखनऊ और मेरठ के मशहूर डॉक्टर के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है.

यह भी पढ़ेंः चाकुओं से वार करता रहा हमलावर और लोग वीडियो बनाते रहे, एक Click पर देखें अब तक की सभी खबरें

नोएडा में दो बड़े हॉस्पिटल पर छापा मारा गया है. हापुड़ में भी सर्वे की खबर है.