logo-image

यूपी में दिखी प्रशासनिक लापरवाही, मृत अधिकारी को बनाया बुलंदशहर का सिटी मजिस्ट्रेट

स्व. गिरीश कुमार को बुलंदशहर का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Updated on: 01 Jun 2017, 10:57 AM

नई दिल्ली:

यूपी में प्रशासनिक लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां यूपी नियुक्ति कार्मिक विभाग ने 222 सीनियर पीसीएस का ट्रांसफर करते हुए एक मृत पीसीएस अफ़सर का भी ट्रांसफर कर दिया। जी हां ये सच है।

दरअसल 28 मई को 222 सीनियर पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ था। लेकिन इस दौरान तबादले वाले लिस्ट में एक ऐसे अधिकारी का नाम डाल दिया गया, जो अब इस दुनिया में ही नहीं है। इस लिस्ट में 196 नंबर पर स्व. गिरीश कुमार का नाम है जिनकी 6 महीने पहले वाराणसी में तैनाती के दौरान मौत हो गयी थी।

काग़ज के मुताबिक स्व. गिरीश कुमार को बुलंदशहर का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

ताज्जुब की बात ये है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारियों को अपनी ग़लती का अहसास नहीं हुआ। हालांकि अब तक प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक कामरान रिज़वी का इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने दिये संकेत, लालू की रैली में हो सकता है सपा-बसपा गठबंधन का ऐलान

जानकार बताते हैं कि ये गड़बड़ी अनुभागों के तालमेल में कमी के कारण हुई है। क्योंकि तबादले से संबंधित सभी निर्णय नियुक्ति कार्मिक अनुभाग ही लेता है। नियुक्ति कार्मिक अनुभाग 2 सीनियर पीसीएस के तबादले करता है, जबकि अनुभाग 3 जूनियर पीसीएस के तबादले को देखता है।

और पढ़ें: श‌िवपाल ने सेक्युलर फ्रन्ट के गठन की तारीख 6 जुलाई घोषित की