logo-image

उत्तर प्रदेश : बालू खदान में ट्रक चालक को गोलियों से भूना

सिसोलर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बताया 'थाना क्षेत्र के भुलसी बालू खदान संख्या-3 में बृहस्पतिवार को तड़के करीब चार बजे खदान के सुरक्षाकर्मी ने चढ़ाई वाले रास्ते से ट्रक ले जाने पर ट्रक चालक से 50 रुपये की रंगदारी मांगी.

Updated on: 20 Jun 2019, 04:08 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र की भुलसी बालू खदान में रंगदारी के विवाद में बृहस्पतिवार को एक ट्रक चालक को गोलियों से भून दिया गया. सिसोलर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बताया 'थाना क्षेत्र के भुलसी बालू खदान संख्या-3 में बृहस्पतिवार को तड़के करीब चार बजे खदान के सुरक्षाकर्मी ने चढ़ाई वाले रास्ते से ट्रक ले जाने पर ट्रक चालक से 50 रुपये की रंगदारी मांगी. चालक ने 30 रुपये दिये. 20 रुपये और न देने पर विवाद होने लगा. गुस्से में आकर सुरक्षाकर्मी ने ट्रक चालक अरुण कुमार (22) निवासी गंगा घाट जिला उन्नाव को गोलियों से भून दिया.’’

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी, होगा बड़ा लाभ

उन्होंने बताया कि मृत ट्रक चालक के पिता की तहरीर पर खदान मैनेजर मिथलेश राय, अनिरुद्ध सिंह, खदान के मालिक और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच आरंभ कर दी गयी है.'