logo-image

गुजरात के सीएम रूपाणी अडानी के प्लेन से योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे, सियासत में चर्चा तेज

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अडानी प्लेन की चर्चा जोरों पर है. इसी वजह गुजरात के सीएम विजय रूपाणी है जो अडानी की प्लेन से लखनऊ पहुंचे.

Updated on: 15 Oct 2018, 01:44 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अडानी प्लेन की चर्चा जोरों पर है. इसी वजह गुजरात के सीएम विजय रूपाणी है जो अडानी की प्लेन से लखनऊ पहुंचे. रविवार रात गुजरात के सीएम रूपाणी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे.जहां डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने उनका स्वागत किया. डिप्टी सीएम के साथ मंत्री आशुतोष टंडन, डॉक्टर महेंद्र सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र तिवारी सहित कई नेता व मंत्री मौजूद थे.

सियासी जगत में यह चर्चा है कि आखिकर क्यों विजय रूपाणी सरकारी प्लेन छोड़कर अडानी के प्लेन से लखनऊ पहुंचे. इस बीच सोमवार यानी आज विजय रुपाणी और योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. सीएम रूपाणी, योगी को आने वाली 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण का न्योता देने आए थे.

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनने वाले 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कांप्लेक्स में यूपी भवन के लिए जमीन आवंटन पर बात कर सकते हैं.