logo-image

मुख्यमंत्री के करीबी बाल रोग विशेषज्ञ वाईडी सिंह का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

गोरखपुर के प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ और पूर्व MLC डॉ. वाई. डी. सिंह (YD Singh) का हार्टअटैक से निधन हो गया है. डॉक्टर वाई. डी. सिंह गोरक्षपीठ और सीएम योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी थे.

Updated on: 15 Jun 2019, 09:48 AM

गोरखपुर:

गोरखपुर के प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ और पूर्व MLC डॉ. वाई. डी. सिंह (YD Singh) का हार्टअटैक से निधन हो गया है. डॉक्टर वाई. डी. सिंह गोरक्षपीठ और सीएम योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधान परिषद सदस्य व सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वाई डी सिंह के आकस्मिक निधन पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में कीटनाशक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

उन्होंने कहा कि डॉक्टर वाई डी सिंह का जाना पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक लोकप्रिय जन नेता और ख्याति प्राप्त बाल रोग विशेषज्ञ को खोना है. यह एक अपूर्णीय क्षति है. वे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल रोग विभाग को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के कार्य से लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज के समग्र विकास के लिए बेहतर प्रयास करते रहते थे.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले लड़ेगी अगला विधानसभा चुनाव, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बड़ी बात

वे प्रदेश के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ के साथ एक लोकप्रिय जन नेता भी थे. उनका आकस्मिक निधन चिकित्सा सेवा और समाज सेवा की अपूर्णीय क्षति है . मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.