logo-image

एग्जिट पोल: आजम खान ने कहा, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिलेंगी सिर्फ 25 सीटें

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश के मंत्री आजम खान ने एग्जिट पोल के नतीजे को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें मिलेंगी।

Updated on: 10 Mar 2017, 07:16 PM

highlights

  • आजम खान ने कहा, बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें मिलेंगी
  • आजम का दावा, यूपी में एसपी 380 सीटें आसानी से जीत जाएगी
  • एसपी नेता ने कहा, पहले भी अधिकांश एक्जिट पोल को जनता ने खारिज किया है

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश के मंत्री आजम खान ने एग्जिट पोल के नतीजे को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें मिलेंगी।

आजम खान ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी 380 सीटें आसानी से जीत जाएगी, बाकी सीटें अन्य दलों को मिलेंगी।'

उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह के एक्जिट पोल पर जरा भी यकीन नहीं करता हूं, पहले भी अधिकांश एक्जिट पोल को जनता ने खारिज किया है। ज्यादातर एग्जिट पोल मैनेज्ड होते हैं।'

आजम ने कहा, 'लंबे-लंबे दावे कर रही बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 25 सीटें मिलेंगी। मैं तो दावा के साथ कह रहा हूं कि मेरी बात का यकीन किया जाए। यह तो सभी को पता है कि अगर सपा-कांग्रेस गठबंधन उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बना पाता है तो जनता की परेशानी बीजेपी बढ़ा देगी।'

और पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद गठबंधन पर अखिलेश को मायावती की पार्टी से लगा झटका

इससे पहले, गुरुवार को उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी का परिणाम अच्छा नहीं रहता है तो इसके लिए अकेले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिम्मेदार नहीं होंगे। अखिलेश की हार सबकी हार होगी।

और पढ़ें: अगर बीजेपी यूपी चुनाव जीती तो इन पांचों में से कोई एक हो सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार