logo-image

उत्तर प्रदेश: दबंगों की प्रताड़ना के बाद दलित व्यक्ति ने हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी दी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दलित परिवार ने गांव के उच्च जाति के लोगों पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी दी है।

Updated on: 25 May 2018, 09:55 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दलित परिवार ने गांव के उच्च जाति के लोगों पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी दी है।

तेंदुरा गांव के दलित परिवार के सदस्य संतोष कोरी ने बलिया अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) गंगाराम गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भारत कुमार पाल को शिकायत सौंपा है।

शिकायत में संतोष कोरी ने गांव के ही उच्च जाति के परिवार पर आरोप लगाया कि घर हड़पने के इरादे से गुरुवार को उनके परिवार पर छह बार हमला किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था और चार महिलाएं घायल हो गई।

साथ ही कोरी ने यह भी आरोप लगाया है कि ओरां पुलिस चौकी में दारोगा ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की थी।

उन्होंने कहा, उन्हीं लोगों ने कुछ और दलित परिवारों के घरों को भी हड़प लिया है और इलाके में सिर्फ उन्हीं का घर बचा हुआ है।

कोरी ने कहा कि अगर दबंगों और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार के 24 सदस्यों के खिलाफ किसी और धर्म को अपना लेंगे।

एडीएम और एएसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए बबेरु सर्किल ऑफिसर को कहा गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दलितों के खिलाफ अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा।

और पढ़ें: यूपी: उन्नाव में 25 साल के युवक ने किया 9 साल की मासूम से रेप