logo-image

कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) को कानपुर समेत सात शहरों में हो रहे नमामि गंगे के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Updated on: 13 Aug 2018, 07:15 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) को कानपुर समेत सात शहरों में हो रहे नमामि गंगे के कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, गंगा सफाई मंत्री उमा भारती और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर (सीएसए) में 20 घाटों के सुंदरीकरण का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी और नितिन गडकरी कन्नौज, फर्रूखाबाद, मथुरा, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद और कानपुर में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए इन जिलों से भी ठेकेदारों को बैठक में बुलाया गया है। एनएमसीजी के साथ ही जल निगम के उच्चाघधिकारी भी शामिल होंगे।

शहर में नमामि गंगे के तहत 63 करोड़ रुपये से सीसामऊ नाला, गुप्तार घाट, परमियापुरवा, म्योर मिल, नवाबगंज, विष्णुपुरी नाला बंद किया जाना है। सीसामऊ नाले का एक हिस्सा बकरमंडी में बंद हो गया है। बाकी नालों को अक्टूबर 2018 तक बंद कर दिया जाएगा। 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

इसके अलावा 370 करोड़ रुपये से 34 वार्डो की सीवर लाइन की सफाई व मरम्मत चल रही है। यह काम जुलाई 2020 तक पूरा होगा। अभी 25 फीसदी काम हुआ है। इसके अलावा नमामि गंगे के तहत पनका में एसटीपी और चल रहे एसटीपी के संचालन के लिए टेंडर हो गया है।

और पढ़ेंः यूपीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया एएमयू में दलित आरक्षण का मुद्दा

इन 20 घाटों का करेंगे लोकार्पणः

जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी सीएसए में नगर व बिठूर में बन चुके 20 घाटों का लोकार्पण करेंगे। इनमें कानपुर- भैरोघाट, मैगजीन घाट, परमट घाट, सरसैया घाट, गुप्तार घाट, भगवतदास घाट, गोला घाट, मेस्कर घाट, कोयला घाट, सिद्धनाथ घाट बिठूर- पत्थर घाट, बरादरी घाट, तुलसीराम घाट, ब्रह्मावर्त घाट, छप्पर घाट, पांडु घाट, भरत घाट, सीता घाट, भैरोघाट, कौशल्या घाट शामिल हैं।