logo-image

वाराणसी में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 6 लोग बुरी तरह घायल

वाराणसी में दो समुदायों के युवाओं के बीच हुई झड़प में छह लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।

Updated on: 06 Oct 2018, 10:33 AM

नई दिल्ली:

वाराणसी में दो समुदायों के युवाओं के बीच हुई झड़प में छह लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। दोनों पक्षों की ओर से पथराव करने की खबरें हैं। आसपास के इलाकों जैसे जलालीपुरा, हनुमान गेट और सरैया में भी तनाव फैल गया।

झड़प के सांप्रदायिक हिंसा में बदलने के डर से जिला अधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की अगुवाई में कई वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिसबल के साथ जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया।

वाराणसी के एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है और स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

उन्होंने कहा, 'किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है और स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।'