logo-image

उत्तर प्रदेश: 126 करोड़ रुपये के जमीन-घोटाले की जांच करने पहुंची CBI टीम पर हमला, शिकायत दर्ज

सीबीआई ने गांव के हमलावरों के खिलाफ इकोटेक 3 थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

Updated on: 23 Feb 2019, 01:12 PM

गौतमबुद्ध नगर:

ग्रेटर नोएडा के सुन्नपुरा गांव में जमीन घोटाले की तफ्तीश करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमला कर दिया गया. शनिवार को सीबीआई की 6 सदस्य टीम 126 करोड़ रुपये के जमीन-घोटाले की तफ्तीश करने गांव में पहुंची थी. जिसके बाद गांव वाले देखते ही देखते आग बबूला हो गए. दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ी तो मामला गंभीर हो गया. सीबीआई टीम को गांव के कुछ लोगों ने दौड़ा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई टीम के दो सदस्यों को चोटें आई हैं. इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि घोटाले की जांच करने के लिए गई सीबीआई टीम ने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी थी. सीबीआई ने गांव के हमलावरों के खिलाफ इकोटेक 3 थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

गौरतलब है कि वर्तमान में सीबीआई के लिए ठीक समय नहीं चल रहा है. इससे पहले सीबीआई को पश्चिम बंगाल में भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई की कार्यशैली के विरोध में आ खड़ी हुई थीं.