logo-image

लखनऊ: 2019 में जब्त नकदी ने लोकसभा चुनाव 2014 का तोड़ा रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नकदी, अवैध शराब और मादक पादार्थों की बरामदगी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. छठे चरण के मतदान तक 189.37 करोड़ रुपये नकद, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.

Updated on: 12 May 2019, 09:30 PM

लखनऊ:

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नकदी, अवैध शराब और मादक पादार्थों की बरामदगी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. छठे चरण के मतदान तक 189.37 करोड़ रुपये, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसमें 46.76 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं.

आचार संहिता लागू होने के बाद 11 मार्च से 10 मई तक पुलिस एवं आयकर विभाग ने 46.76 करोड़ की नकदी बरामद की है. नारकोटिक्स व पुलिस ने 25.81 करोड़ रुपये का गांजा, चरस व स्मैक जब्त किया गया है. 71.79 करोड़ रुपये का सोना-चांदी बरामद किया गया है.

आबकारी विभाग ने 45.01 करोड़ रुपये की देशी व अंग्रेजी शराब पकड़ी थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में 36.37 करोड़ रुपये पकड़े गए थे. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में 27 करोड़ 24 लाख 54 हजार रुपये पकड़े गए थे.