logo-image

सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

सीमा पर शहीद हुए जवानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नेपाल सिंह ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर सियासी बवाल शुरू हो सकता है।

Updated on: 02 Jan 2018, 10:42 AM

highlights

  • बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने भारतीय सेना पर दिया विवादित बयान
  • सिंह ने कहा- ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े में?
  • विवाद बढ़ने पर नेपाल सिंह ने मांगी माफी, कहा- मैंने सेना की कोई अपमान की बात नहीं की

नई दिल्ली:

सीमा पर शहीद हुए जवानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नेपाल सिंह ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर सियासी बवाल शुरू हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद सिंह ने कहा कि सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही। 

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच नेपाल सिंह ने जवानों की शहादत को पड़ोसियों के झगड़े से जोड़ते हुए कहा कि लड़ाई में वे घायल होंगे ही। हालांकि बाद में उन्होंने विवाद बढ़ने पर माफी मांगी।

नेपाल सिंह ने कहा, 'ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े में? गांव में भी झगड़ा होता है तो एक न एक घायल होगा ही।'

साथ ही बीजेपी सांसद ने उल्टा संवाददाताओं से सवालिया अंदाज में कहा, 'कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें।'

बाद में विवाद बढ़ने के बाद सांसद ने माफी मांगते हुए कहा, 'मैंने सेना की कोई अपमान की बात नहीं की। मुझे दुख है, माफी मांगता हूं पर मैंने ऐसा कुछ कहा नहीं।'

और पढ़ें: आतंकी हाफिज के संगठनों की फंडिंग पर पाक सरकार ने लगायी रोक

उन्होंने कहा, 'मैंने ये बोला था की विज्ञानिक लगे हुए हैं और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं की कोई गोली आए तो लगे नहीं, सिपाही का प्रोटेक्शन हो जाए।'

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सीआरपीएफ के एक प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।

और पढ़ें: ट्रंप के ट्वीट के बाद हरकत में पाकिस्तान, अमेरिकी राजदूत तलब