logo-image

यूपी: बीजेपी विधायक पर करोड़ों की जमीन कब्जाने का आरोप

आरोप है कि विधायक ने सिकंदरा नेशनल हाइवे-दो पर पड़ी ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर बुजुर्ग की ग्राम समाज की लगभग साढ़े 6 बीघा जमीन कब्जा कर लिया है।

Updated on: 17 Sep 2018, 06:32 AM

कानपुर:

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में बीजेपी विधायक विनोद कटियार पर करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. महिला ग्राम प्रधान का आरोप है कि विधायक विनोद कटियार ने ग्राम समाज की करीब साढ़े 6 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. प्रधान का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर जिले के डीएम तक से की लेकिन विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आरोप है कि विधायक ने सिकंदरा नेशनल हाइवे-दो पर पड़ी ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर बुजुर्ग की ग्राम समाज की लगभग साढ़े 6 बीघा जमीन कब्जा कर लिया है.

ग्राम प्रधान संपत्ति देवी और उनके पति बच्चन नायक को विधायक विनोद कटियार ने अपने रिश्तेदार व बीजेपी जिला सयोजक अनुज कटियार व अपने गुर्गो के साथ जमीन पर कब्जा किया और विरोध करने पर घर आकर उन्हें कई बार धमकियां दे चुका है.

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में पीएम मोदी मनाएंगे जन्मदिन, देंगे 500 करोड़ रुपए का 'तोहफा'

इससे पीड़ित प्रधान संपत्ति देवी और उसके पति काफी डरे हुए हैं. खौफ इतना कि प्रधान के बच्चों ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है. लिहाजा प्रधान के दोनों बच्चे कालेज ना जाकर घर में ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. हालांकि डीएम ने जांच कराने की बात कही है.