logo-image

वाराणसी: बीजेपी नेता की गाड़ी ने छात्र को मारी टक्कर, गुस्साए छात्रों ने गाड़ी में लगाई आग, देखें Video

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी नेता की एसयूवी ने एक छात्र और छात्रा को टक्कर मार दी.

Updated on: 15 Jun 2019, 06:19 PM

highlights

  • बीजेपी नेता समेत चार लोग थे गाड़ी में
  • छात्रों ने पहले गाड़ी पर पत्थर बरसाए, फिर आग लगाई
  • प्रॉक्टर के गॉर्डों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

वाराणसी:

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी नेता की एसयूवी ने एक छात्र और छात्रा को टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों काफी बुरी तरह घायल हुआ जिसके बाद उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. टक्कर मार कर ड्राइवर भाग गया.

लेकिन गुस्साए छात्रों ने गाड़ी पर पत्थर बाजी की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को हिंसा करने से रोका. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घायलों की सूचना पाकर छात्र-छात्राओं का जमावड़ा अस्पताल में लग गया. हादसा बीएचयू के लॉ फैकल्टी में हुआ.

यह भी पढ़ें- शामली: पत्रकार की पिटाई की जांच करेगी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम, CBI जांच की होगी मांग

जानकारी के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि बाइक सवार छात्र कई फीट ऊपर तक हवा में उछल गए. मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर के कर्मियों ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया. वहीं घटना के बाद पहुंचे गुस्साए छात्रों ने गाड़ी पर पथराव करके गाड़ी में आग लगा दी.

छात्रा का नाम अंजूलता सिंह और छात्र का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में बीजेपी नेता पुत्र समेत चार लोग सवार थे.