logo-image

बंगाल में हम भी ईंट से ईंट बजा देंगे, 23 सीट पर हम वहां कमल खिलाने जा रहे हैं: अमित शाह

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अलीगढ़ पहुंचे हैं. दोनों नेता तालानगरी में डेढ़ घंटे तक बृज प्रांत के 14 जिलों से आने वाले बूथ अध्यक्षों व प्रभारियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह इस मौके पर बोले...

Updated on: 06 Feb 2019, 03:03 PM

अलीगढ़:

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अलीगढ़ पहुंचे हैं. दोनों नेता तालानगरी में डेढ़ घंटे तक बृज प्रांत के 14 जिलों से आने वाले बूथ अध्यक्षों व प्रभारियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह इस मौके पर बोले...

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

ममता दी आपको किसका डर है, आपको डर है, कहीं नाम ना बतादे, तो कितने और अंदर जाएंगे.  बंगाल के अंदर 65 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या तृणमूल के गुंडों ने की है. हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे. इसके जवाब evm से देंगे

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

बंगाल में योगी जी को अनुमति नहीं दिया, मोदी जी को छोटा ग्राउंड दिया, मुझे रात में अनुमति दी, बंगाल में हम भी ईंट से ईंट बजा देंगे, 23 सीट पर हम वहां कमल खिलाने जा रहे हैं। 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

सभी संत पूछ रहे हैं कि कुम्भ में राम मंदिर का क्या होगा, bjp चाहती है जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. सपा, bsp और कांग्रेस अपना एजेंडा क्लियर करे, हमने ज़मीन वापस मांगी है, कांग्रेस ने जो भूमि अधिग्रण 1993 में किया था, हमने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा जारी किया है

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

हमने 3 लाख 30 हज़ार करोड़ की जगह 8 लाख करोड़ यूपी को दिए हैं। 14 में दिल्ली का रास्ता लखनऊ होकर गया था, अब 19 में भी लखनऊ से ही दिल्ली होकर जाएगा

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

बजट में देश भर के श्रमिकों के लिए 3000 रुपए की पेंशन का प्रावधान किया गया है और देश के रक्षा बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की गई है

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

राहुल बाबा को ये तक नहीं पता है कि आलू जमीन के नीचे होता है या फैक्ट्री में होता है और वो किसानों की बात कर रहे हैं 

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनें घुसपैठियों का कांग्रेस पार्टी समर्थन समर्थन कर रही है। देश के कोने-कोने से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम मोदी सरकार करेगी

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

2017 में ऐसा ही गठबंधन बना और यूपी के दो लड़के एकत्र हुए थे तो लोग कहते थें अब क्या होगा। मैंने तब भी घोषणा की थी हम 300 सीटें जीतेंगे और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने 325 सीटें जीती

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हाल ही में एक ही तहसील के अंदर से 140 हैक्टेयर जमीन, सपा बसपा के गुंडों से मुक्त कराई गई है

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी जी 75 हज़ार करोड़ फंड के ज़रिए 6 हज़ार रुपये 15 करोड़ किसानों को भेजेंगे

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

लोग पूछते हैं ये बुआ भतीजा इकट्ठा हुए हैं ये 74 सीट कहां से आएंगी, ये भीड़ देख लो, आपको पता चल जाएगा, पहले मैंने कहा था कि 70 आपने 73 दी, अब 73 जगह की 74 सीट लाकर बुआ भतीजे की दुकान पर अलीगढ़ का ताला लगाओगे

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

उरी के अंदर हमारे 12 जवानों को ज़िंदा जला दिया, उनको लगा मौनी बाबा की सरकार है, 10 दिन के अंदर मोदी जी ने हुकुम दिया सर्जिकल स्ट्राइक करकर वापस आ गए।

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

साढ़े 4वर्षों में बिना जाति और मजहब देखे, सबका साथ सबका विकास किया,अकेले मोदी सरकार ने 2014 से2018 तक साढ़े 13 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन, साढ़े 9करोड़ को टॉयलेट ढाई करोड़ परिवारों को एक एक टॉयलेट उत्तर प्रदेश में.