logo-image

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: एसोसिएट प्रोफेसर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, विवि ने किया निलंबित

लाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

Updated on: 11 Apr 2019, 11:31 AM

नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले एनआईआरएफ की रैंकिंग आई. इस रैंकिंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय टॉप 200 की लिस्ट से भी बाहर निकल गया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र सिविल सेवा में भी ज्यादा नहीं जा पा रहे है. जिससे लगातार विश्वविद्यालय की साख गिर रही है. लेकिन इसी बीच एक और खबर आई है जिसने विश्व विद्यालय की साख को और गिराने का काम किया है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सूर्य नारायण सिंह पर एक अतिथि प्रवक्ता ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. जांच के बाद इविवि कि कार्यपरिषद ने उन्हें निलंबित कर दिया है.