logo-image

पुलिस ने जांच के लिए रोकी गाड़ी तो बीजेपी विधायक का चढ़ा पारा

शनिवार को इलाहाबाद के पूर्व मेयर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के आवास पर पहुंचने से पहले जब बीजेपी विधायक की गाड़ी को रोकी गई तो वह भड़क गए।

Updated on: 08 Jul 2018, 05:23 PM

इलाहाबाद:

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी की गाड़ी रोके जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी तनातनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शनिवार को इलाहाबाद के पूर्व मेयर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के आवास पर पहुंचने से पहले जब बीजेपी विधायक की गाड़ी को रोकी गई तो वह भड़क गए।

इलाहाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रमित शर्मा और एएसपी सुकृति माधव ने बीजेपी विधायक की गाड़ी रोकी थी जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ।

पुलिस अधिकारी ने जब उन्हें उतरने को कहा तो बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं उतर कर क्यों बात करूं।

एएसपी सुकृति माधव ने जब कहा कि आप मुझे सुनिए तो बीजेपी विधायक ने ऊंगली दिखाते हुए कहा कि आप मुझे नहीं सुन रहे हैं, आप मुझे सुने।

बता दें कि सुरक्षा जांच के कारण विधायक की गाड़ी रोकी गई थी, लेकिन उन्हें गाड़ी रोकना नागवार गुजरा। देखिए पूरा वीडियो।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: महिला ने लगाया अपने पति पर 'लव जिहाद' का आरोप